उत्तर प्रदेश के औरैया। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत औरैया व अजीतमल महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन दिए गए। जनता महाविद्यालय अजीतमल में सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया, गुलाब सिंह महाविद्यालय में डीएम नेहा प्रकाश और दर्शन महाविद्यालय में एसडीएम अखिलेश कुमार सिंह स्मार्ट फोन बांटे। जनता महाविद्यालय अजीतमल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया ने 347 छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन दिए। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं स्मार्ट फोन का उपयोग अपनी प्रगति के लिए करें।
शहर के गुलाब सिंह महाविद्यालय में डीएम ने 745 छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं स्मार्ट फोन का उपयोगी पढ़ाई व प्रतियोगी परीक्षाओं में करें। इस मौके पर एडीएम अब्दुल बासित, प्रबंधक विश्वनाथ सिंह राजावत, प्राचार्य डॉ. अनुज सिंह, डायरेक्टर श्रीपाल सिंह आदि मौजूद रहे। शहर के दिबियापुर रोड स्थित दर्शन महाविद्यालय में एसडीएम सदर व पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा ने स्मार्ट फोन वितरित किए।
इस मौके पर प्रबंधक रविंद्र बाबू द्विवेदी, आशीष द्विवेदी भी मौजूद रहे। फफूंद स्थित टीकमपुर के मां आरके देवी महाविद्यालय में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे ने 226 छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि छात्र-छात्राएं स्मार्ट फोन का सदुपयोग करें, जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके। प्रबंधक डॉ. जयगोपाल पांडे, प्रो. रिचा सिंह, कार्यवाहक प्राचार्य कल्पना द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे।