उत्तर प्रदेश के इटावा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के वृंदावन कॉलोनी में संदिग्ध हालात में घर के अंदर व्यापारी के सीने में गोली लग गई। घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे वृंदावन कॉलोनी में व्यापारी विकास अग्रवाल उर्फ विक्रम (45) पुत्र श्याम किशोर अग्रवाल को दोमंजिला मकान के प्रथम तल पर बाथरूम में रिवॉल्वर की गोली लग गई। गोली लगने के बाद विकास ने पड़ोसी अधिवक्ता मानवेंद्र सिंह चौहान को फोन कर बुलाया।
मानवेंद्र उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से डॉक्टर ने उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। गोली विकास के सीने में बायीं तरफ लगी बताया गया कि उनकी पत्नी गीता अग्रवाल शहर के एक स्कूल में पढ़ाती हैं। वह स्कूल जा चुकी थीं और घर में सिर्फ मां ही अकेली थीं। घटना की जानकारी पर एसपी सिटी कपिल देव व थाना प्रभारी यशवंत सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और फोरेंसिक टीम को बुलाकर रिवॉल्वर कब्जे में लेकर साक्ष्य जुटवाए। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि घटना में प्रयोग लाइसेंसी रिवाॅल्वर बरामद कर ली गई है। जिसमें पांच गोलियां व एक खाली कारतूस भी मिला है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है, सैफई मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर ने व्यापारी का ऑपरेशन कर जान बचा ली है। जांच के बाद घटना की सही जानकारी मिल पाएगी उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।