एटा समाचार उत्तर प्रदेश के एटा के एक गाँव मे एक बच्चा खेलते खेलते तालाब किनारे पहुँच गया ओर उसका पैर फिसल गया जिससे वह बच्चा तालाब मे गिर गया एटा गांव गढि़या भड़ापुरा में 3 साल का मासूम कौशल शुक्रवार को खेलते-खेलते गांव के तालाब में गिर गया। पानी में डूबकर उसकी मौत हो गई।शुक्रवार दोपहर के समय संजीव व उसके परिवार के अन्य लोग खेत पर काम कर रहे थे। 3 वर्षीय पुत्र कौैशल पास में ही खेल रहा था।
दोपहर बाद लगभग 3:30 बजे खेलते-खेलते वह पास में ही स्थित तालाब तक पहुंच गया। परिजन काम में लगे रहे, किसी ने बच्चे की ओर ध्यान नहीं दिया। इसी बीच मासूम किसी तरह तालाब में गिर गया। काफी समय बाद जब पिता संजीव ने देखा कि बच्चा आसपास नहीं है तो उसको इधर-उधर तलाश किया लेकिन वह नहीं मिला। जिसके बाद कुछ बच्चों ने बताया कि कौशल तालाब में गिर गया है। इतना सुनते ही घर में कोहराम मच गया। आसपास के लोग बच्चे की तलाश में तालाब में कूद गए। करीब 1 घंटे बाद मासूम का शव मिला। तब तक बहुत देर हो चुकी थी पुलिस मामले की जांच कर रही हे


































