औरैया समाचार उत्तर प्रदेश के औरैया जिले मे व पूरे यूपी मे अब परिषदीय स्कूलो मे भी कम्प्युटर का ज्ञान ले सकेगे बच्चे सरकार सभी वर्ग के बच्चो के लिए नयी नयी योजनाए लागू कर रही हे जिससे शिक्षा का स्तर अच्छा हो औरैया। परिषदीय स्कूलों को आधुनिकता से जोड़ने की कवायद शुरू कराई गई है। अब कंप्यूटर के प्राथमिक ज्ञान से बच्चों को दक्ष बनाया जाएगा। इसके लिए अजीतमल स्थित डायट में शिक्षकों के प्रशिक्षण भी शुरू हो गए हैं।
इससे परिषदीय स्कूल के बच्चों को काफी हद तक काॅन्वेंट जैसा माहौल मिलेगा बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से शुरू कराई गई तैयारियों के तहत उच्च प्राथमिक विद्यालय की कक्षा 6, 7 व आठ के छात्रों के पाठ्यक्रम में कंप्यूटर को शामिल किया गया है। इसे देखते हुए डिजिटल लिट्रेसी में कंप्यूटर के शुरुआती ज्ञान से शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए डायट में बारीकी बताना शुरू किया गया है। इस संबंध में जरूरी जानकारी शिक्षकों से साझा की जा रही है।
शुक्रवार को आयोजित हुए प्रशिक्षण में संदर्भ दाताओं में अपर्णा पाल, सुबोध कुमार, नीरज राजपूत, अनुराग यादव, प्रशांत अवस्थी व अंकित अवस्थी शामिल रहे। 50 से ज्यादा शिक्षकों को कंप्यूटर की प्राथमिक जानकारी दी गई। इस मौके पर डायट प्राचार्य जीएस राजपूत ने कहा कि आधुनिक वातावरण में कंप्यूटर की जानकारी होना आवश्यक है कम्प्युटर आज के समय मे बहुत जरूरी हो गया हे इसके बिना तो जैसे जीवन ही नहीं हे आज के दौर मे बच्चो के लिए तो बहुत ही जरूरी हे