इटावा समाचार उत्तर प्रदेश के इटावा के जसवंतनगर हाइवे पर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी रोड पार करते समय तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मारकर ट्रक आगे जा रहे दूसरे ट्रक टकरा गया। हादसे में युवक की मौत हो गई। ट्रक चालक केबिन में फंस गया। उसके दोनों पैरों में चोटें आई हैं।बलरई थाना क्षेत्र के ढरकना गांव निवासी दिलीप सिंह (42) फरीदाबाद से वापस अपने गांव में खेती किसानी का काम निपटाने आ रहा था।
हरियाणा राज्य के फरीदाबाद में दिलीप प्राइवेट नौकरी कर रहा था। बुधवार रात करीब एक बजे नेशनल हाईवे पर गांव खेड़ा धौलपुर के पास किसी वाहन से उतरने के बाद वह अपने गांव ढरकना जाने के लिए हाईवे पार कर रहा था। तभी आगरा की तरफ से आ रहे ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया और आगे जा रहे दूसरे ट्रक में पीछे से जा टकरा गया। ट्रक चालक केबिन में फंस गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।
चालक के दोनों पैर टूट गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद केबिन में फंसे चालक को निकाला। टक्कर लगने से घायल दिलीप व महाराष्ट्र के थाना महाराज के रहने वाले ट्रक चालक परिकिशोरी (50) को एंबुलेंस से सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां दिलीप के परिवार वाले उसे आगरा के एक अस्पताल में ले गए। इलाज के दौरान दिलीप सिंह की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दिलीप के शव का पोस्टमार्टम कराया।
दिलीप सिंह की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। सरकार के इतने सख्त कानून के बाद भी दुर्घटनाए रुकने का नाम नहीं ले रही पता नही ये ट्रक वालो को ही इतनी जल्दी क्यो होती हे पुलिस मामले की जांच कर रही हे