भागलपुर समाचार बिहार के भागलपुर जिले मे भोजपुरी कलाकार पवनसिंह व उनकी पत्नी ज्योति सिंह का तलाक का केस चल रहा हे तारीख होने के बावजूद भी पवन सिंह कोर्ट नहीं पहुंचे बुधवार को पवन सिंह और ज्योति सिंह तलाक मामले यह उम्मीद जताई जा रही थी कि दोनों में आज सुलह हो जायेगा। लेकिन बुधवार को पवन सिंह और ज्योति सिंह दोनों ही कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए।
जिस पर फैमिली कोर्ट के द्वारा एक नई तारीख दी जाएगी। नई तारीख जारी होने के बाद अगली सुनवाई हो सकेगी। पवन सिंह जो की भोजपुरी सिने स्टार हे तलाक मामले में एक और नई तारीख सिविल कोर्ट द्वारा दी गई। कोर्ट अब 22 मार्च को अगली सुनवाई करेगी पुलिस मामले की जांच कर रही हे where is bhagalpur


































