उत्तर प्रदेश के बस्ती। छावनी। थाना क्षेत्र में मंगलवार की भोर में सीमेंट लादकर जा रहा ट्रेलर रेड़वल गांव के पास बाइक सवार को चपेट में लेने के बाद अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर से टकरा कर पलट गया। हादसे में बाइक सवार घायल हो गया। हादसे की वजह ट्रक चालक को झपकी आना बताया जा रहा है।थाना क्षेत्र के रेडवल गांव के पास भंवरवा ताल के सामने भोर में 5 बजे हुए इस हादसे में ट्रेलर पर लदा सीमेंट सड़क पर फैल गया। इसके चलते अयोध्या बस्ती हाइवे जाम हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीमेंट व ट्रेलर हटवा कर रास्ता खाली कराया। इसके बाद यातायात बहाल हो गया। ट्रक चालक प्रमोद निवासी बस्ती व खलासी को मामूली चोट आई है। ट्रेलर चालक सुल्तानपुर जिले के गौरीगंज से सीमेंट लादकर खजनी गोरखपुर जा रहा था। —-दुर्घटना ग्रस्त हुई ड्यूटी पर जा रही शिक्षिका की कार छावनी। थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह ड्यूटी ज्वाइन करने जा रही शिक्षिका की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार को ओवरटेकिंग के दौरान ट्रक ने साइड मार दिया। हादसे में शिक्षिका के पति को मामूली चोट आई है। घटना रेड़वल गांव के सामने हुई। शिक्षिका सिद्धार्थनगर में ड्यूटी ज्वाइन करने जा रही थीं। हादसे में शिक्षिका के पति संतोष कुमार सिंह निवासी मदाखेड़ा थाना सरैनी जिला रायबरेली को मामूली चोट आई।।पुलिस मामले की जांच कर रही हे


































