उत्तर प्रदेश के इटावा ज़िले मे कर्री गांव के पास सैफई रोड पर मंगलवार की शाम लेंटर मशीन ले जा रहे ट्रैक्टर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी। ट्रैक्टर में लगी लेंटर मशीन के पहिये के नीचे आकर किशोर कुचल गया। दोनों को गंभीर हालत में सैफई मेडिकल कॉलेज जाया गया, जहां डॉक्टर ने किशोर को मृत घोषित कर दिया।चौबिया थाना क्षेत्र के मुकंदपुरा कर्री गांव निवासी रविंद्र सिंह ने बताया कि वह मंगलवार की शाम करीब सात बजे बाइक से गेहूं पिसवाने अपने पुत्र अंकित 12 के साथ कर्री जा रहे थे। कर्री गांव के पास सैफई मार्ग पर लेंटर मशीन लेकर आ रहे ट्रैक्टर ने पीछे टक्कर मार दी। टक्कर लगने से सड़क पर दोनों गिर पड़े। अंकित लेंटर मशीन के पहिये के नीचे आकर कुचल गया। हादसे की सूचना पर पहुंचे ग्रामीण और परिजन दोनों को सैफई मेडिकल कॉलेज ले गए। डॉक्टर ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे