उत्तर प्रदेश के बस्ती। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गोविंंदपारा गांव के गायब छात्र को पुलिस ने देर रात बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गोविंदपारा गांव के रहने वाले अंश पाठक (14 वर्ष) पुत्र प्रदीप कुमार पाठक कप्तानगंज कस्बे के स्कूल में नौवीं के छात्र हैं। परिजनों के मुताबिक, वह सोमवार की सुबह साइकिल से स्कूल गए थे। स्कूल से वह दोपहर में छुट्टी होने के बाद घर जा रहे थे, लेकिन रास्ते से ही वह साइकिल सहित लापता हो गए। देर रात 8 बजे परिजनों ने घटना की सूचना कप्तानगंज थाने पर दी। छात्र के लापता होने की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। केस दर्ज करके छात्र को खोजने में जुट गई। देर रात 10 बजे पुलिस ने गोविंदपारा गांव के निकट काली मंदिर से छात्र को बरामद करके परिजनों को सौंप दिया। कप्तानगंज के एसओ रोहित कुमार उपाध्याय ने बताया छात्र को विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद परिजनों को सौंपा गया है।पुलिस मामले की जांच कर रही हे