उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में जालौन व औरैया को जोड़ने वाले शेरगढ़ घाट स्थित यमुना नदी पुल पर एक बार फिर आवागमन बंद होगा। पुल पर भार परीक्षण के चलते गुरुवार की सुबह से पुल पर आवागमन बंद हो जाएगा।शेरगढ़ घाट स्थित यमुना पुल पर करीब एक माह पहले मरम्मत कार्य के चलते वाहन व पैदल आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी। इसके बाद विभाग ने पुल की खराब बेयरिंगों को निकालकर वहां पर नई बेयरिंग लगाई थीं। यह कार्य होने के बाद पुल के पिलरों में ग्राइंडिंग के साथ नमी रोधक परत भी चढ़ाई गई थी। अब इस पुल पर भार को चेक किया जाना है।
यह काम मशीनों से होना है। ऐसे में एक बार फिर से पुल पर रोक लगाने के लिए पीडब्ल्यूडी ने जिला प्रशासन से वाहनों व पैदल आवाजाही पर रोक लगाने की मांग भेजी थी। जिस पर डीएम ने संस्तुति कर दी है। जारी आदेश के तहत पुल पर 28 अगस्त से तीन सितंबर तक पैदल व वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक रहेगी।यमुना नदी पुल पर भार जांचा जाना है। इसके लिए गुरुवार से तीन सितंबर तक पुल पर आवागमन वर्जित रहेगा। केवल काम करने वाले वाहनों की आवाजाही होगी। जालौन व औरैया के बीच आवागमन के लिए लोग बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का सहारा लिया जा सकता है।
जांच में ठीक मिला पुल तो दौड़ेंगे मालवाहक यमुना नदी पुल पर भार की जांच होनी है। यह जांच मालवाहक वाहनों के आवागमन को सुरक्षा के मद्देनजर की जा रही है। विभागीय अधिकारियों की माने तो पुल इस भार परीक्षण में पास हो गया तो जल्द ही इस पुल से भारी वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी।यह पाबंदी तीन सितंबर तक प्रभावी रहेगी। इस अवधि में हल्के वाहनों और पैदल आवाजाही पर भी पाबंदी रहेगी। लोगों को फिर से बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के जरिए आना-जाना पड़ेगा।