उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में यातायात पुलिस व परिवहन विभाग ने गुरुवार को चौराहे पर खड़ी होने वाली बसों व नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान रोडवेज के दो बस चालकों के लाइसेंस जब्त किए गए।एआरटीओ एनसी शर्मा, यातायात सीओ सृष्टि सिंह फोर्स के साथ सुभाष चौक पहुंची। यहां दो रोडवेज बसें सड़क पर सवारी का इंतजार करते खड़ी मिलीं। गुस्साए अफसरों ने मौजूद दोनों चालकों के लाइसेंस को जब्त कर लिया।
इसके बाद बसों को रवाना कर दिया गया। इसके बाद अफसर फोर्स के साथ रोडवेज बस स्टैंड पहुंचे। वहां एआरएम अपर्णा मीनाक्षी को चौराहे पर रोडवेज बस के खड़े होने से जाम की स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने जगह न होने का हवाला देते हुए आगे से चालक द्वारा बसें न खड़ी करने का आश्वासन दिया। सीओ यातायात सृष्टि सिंह ने बताया कि चौराहे पर जाम न लगे। इसको लेकर एआरएम से बात की गई है। चेकिंग के दौरान चार ई-रिक्शा चालकों व तीन ऑटो चालकों का चालान काटा गया है।


































