उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में दिबियापुर में 28 अक्तूबर 2023 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ककोर मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में दिबियापुर बस स्टेशन का लोकार्पण किया था। 11 जनवरी 2024 की रात में बस स्टेशन हैंडओवर होने के साथ ही स्टेशन का संचालन शुरू हुआ था। बस स्टेशन का संचालन शुरू हुए लगभग एक साल हो रहा है, लेकिन यहां यात्री सुविधाएं पूरी नहीं हो सकी हैं।रोडवेज बस स्टैंड की तीन मीटर चौड़ी सड़क तो बन गई, लेकिन बसों के निकलने का संकट है। चौड़ाई इतनी कम है कि सड़क से मात्र एक बस ही निकल सकती है। रोडवेज बसों की चौड़ाई ढाई मीटर होती है। इस हिसाब से सड़क पर एक बस के होने पर बाइक के अलावा कोई दूसरा वाहन नहीं निकल पाएगा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इतनी कम चौड़ी सड़क से आवागमन संभव नहीं होगा। इसकी चौड़ाई सात मीटर तक होनी चाहिए। वर्ष 2021 से दिबियापुर में 689.25 लाख रुपये से उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद ने बस अड्डे का निर्माण शुरू कराया था।स्थिति यह है कि पूरे दिन बस स्टेशन पर सन्नाटा पसरा रहता है। हालांकि दिबियापुर चेयरमैन राघव मिश्रा ने परिवहन मंत्री से दो बार मुलाकात कर बस स्टेशन पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने व बसों का संचालन की मांग की है।
कुछ माह पूर्व परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह भी निरीक्षण कर चुके हैं। फिर भी सुधार नहीं हुआ। शुरुआत में पांच बसों का संचालन हुआ था, लेकिन सवारियों के अभाव में मात्र आगरा की दो बसें ही चल रही हैं। जबकि छोटे रूट की बसें बंद हैं। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अपर्णा मीनाक्षी ने बताया कि शिकोहाबाद, मुरादाबाद, आगरा की बसें चल रही हैं, कुछ बसें स्टैंड तक नहीं पहुंच रही हैं। सड़क ठीक होते ही बसों को बस स्टैंड पर पहुंचाया जाएगा।


































