उत्तर प्रदेश के औरैया जिले एरवा कटरा थाना क्षेत्र में एक सुने पड़े मकान को अपना शिकार बना लिया एरवाकटरा गांव निवासी अजय गुप्ता के घर के आगे के हिस्से में किराने की दुकान है। आठ दिन पहले उनकी पत्नी रुचि भाई संजीव के घर चली गई थीं। घर पर अकेले होने की वजह से अजय शाम सात बजे दुकान बंद कर भाई के घर पर खाना खाने चले गए।कमरे का ताला टूटा पाया। घर में सामान भी बिखरा था। जमीन व दीवार पर खून के निशान भी पाए गए। जिस पर पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। सीओ बिधूना भरत पासवान ने जांच की। अजय ने बताया कि चोर लाखों के जेवर और दो लाख रुपये ले गए।अब त्यौहार के समय में लोग चोरी जैसे गलत कामो को अंजाम देते है पुलिस मामले की जाँच कर रही है


































