उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में रोड का चौडीकरड कर जीरो एक्सीडेंट जॉन में लाया जायेगा मैनपुरी। जीटी रोड हाईवे के जिले के 50 किलोमीटर के दायरे को जीरो एक्सीडेंट जोन बनाया जाएगा। भोगांव, बेवर, बिछवां, कुरावली थाना क्षेत्र से यह हाईवे गुजरता है। इस पर हादसों को रोकने के लिए वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगाई जाएगी। लिंक मार्गों पर बैरियर लगाए जाएंगे। एसपी गणेश प्रसाद साहा ने इसको लेकर प्लान तैयार किया है। उन्होंने भोगांव, बेवर, बिछवां, कुरावली थानों के इंस्पेक्टरों को आदेश दिया है कि अपने-अपने क्षेत्र में जीटी रोड पर हुए सड़क हादसे, उनमें मृतकों की संख्या, हादसों का समय जैसे सर्वाधिक हादसे दिन में हो रहे हैं या रात में, किन दिनों में हादसे हो रहे हैं उन जगहों को भी चिन्हित किया जायेगा इस जॉन के बनने से दुर्घटनाए कम होगी और ऐसे मैनपुरी को जीरो एक्सीडेंट जॉन बनाया जाएगा