उत्तर प्रदेश के`औरैया जिले में आगरा कानपुर हाइवे बंद रहेगा क्योकि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का कानपुर में आगमन हो रहा है कल मोदी जी कानपुर दौरे पर रहेंगे इसीलिए बड़े व् भारी वाहनों को रोका गया है और कुछ वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया है लखनऊ व प्रयागराज जाने वाले वाहनों को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से निकाला जाएगा। वहीं बेला से रसूलाबाद होकर कानपुर जाने वाले भारी वाहनों को सड़क किनारे खड़ा कराया जाएगा।
लखनऊ जाने वाले वाहनों को तिर्वा कन्नौज होते हुए निकाला जाएगा। वहीं कंचौसी से कानपुर जाने वाले वाहन प्लास्टिक सिटी के पास खड़े कराए जाएंगे। औरैया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 अप्रैल कानपुर दौरा प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम को लेकर जिले में भी रूट डायवर्जन प्रभावी रहेगा। एसपी अभिजित आर शंकर ने बताया कि 24 अप्रैल की सुबह चार बजे से रात 10 बजे तक कानपुर जाने वाले भारी वाहनों पर रोक रहेगी। हाईवे पर वाहनों को सर्विस लेन पर पार्क कराया जाएगा। जिससे जाम न लग सके और रोड खली रहे इसीलिए भारी वाहनों को रोका गया है