उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में बिधूना बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर अछल्दा के सुभानपुर के पास शुक्रवार शाम को चलती कार में आग लग गई। जालौन के कालपी थाना के गांव मसगांव निवासी राघवेंद्र शुक्रवार शाम को कार से आगरा के सिकंदरा निवासी बिट्टू यादव, कनथा निवासी राजू चौहान व खेरागढ़ निवासी दीपक शर्मा के साथ आगरा के लिए निकले थे। शाम छह बजे के करीब सुभानपुर के पास कार में आग लग गई। इसपर चालक राघवेंद्र ने कार किनारे रोक दी।
कार सवार लोगों ने समय रहते कार से कूदकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पानी का टैंकर मंगवाकर आग पर काबू पाया कार सवार सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल आए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे एसआई हेमंत चौधरी, यूपीडा के अधिकारी कल्लू सिंह ने टैंकर मंगवाकर आग बुझवाई। इसके बाद कार सवार दूसरे वाहन से गंतव्य की ओर चले गए।फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है