उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में शहर के सभी नालों की सफाई कराई जा रही है। इससे जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी, लेकिन हकीकत यह है कि कई नालों की सफाई अभी तक पूरी नहीं हो सकी। कई जगह नाला निर्माण ही अधूरा पड़ा है। इससे हल्की ही बारिश में सफाई अभियान की कलई खुल जाती है।शनिवार सुबह हुई बारिश में कई स्थानों पर जलभराव हो गया। घरों के बाहर पानी जमा होने से लोग निकल नहीं सके। हालांकि पालिकाध्यक्ष अनूप गुप्ता का दावा है कि नालों की सफाई हो रही है। जहां जलभराव हुआ है, वहां पानी निकालने को पंपिंग सेट का इंतजाम किया गया है।भीखमपुर की गलियां उफनाईं शनिवार की बारिश में भीखमपुर वार्ड में कई स्थानों पर जलभराव हो गया।
नालियां व गलियां उफनाने लगीं। तालाब में गंदगी व सफाई न होने से जलनिकासी ठप हो गई। इससे लोगों के दरवाजे तक पानी भर गया।इटावा रोड पर स्थित कोतवाली के गेट के सामने ही सड़क परजलभराव हो गया। यहां नाला ब्लॉक होने से सड़क का पानी गेट व आसपास भर गया। इससे पुलिस कर्मी ही नहीं बल्कि फरियादियों को कोतवाली परिसर में घुसने व बाहर निकलने को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।मौसम में आए बदलाव के बाद शनिवार भोर से शुरू हुई बारिश ने पालिका के सफाई इंतजामों की पोल खोल दी। बारिश में शहर के नाले-नालियां ओवरफ्लो हो गए। इससे मोहल्लों की प्रमुख सड़कों समेत गलियों में जलभराव हो गया।बारिश शुरू होने से पहले नगर पालिका परिषद द्वारा नाला व नालियां साफ कराने का अभियान शुरू हुआ था।