उत्तर प्रदेश के बस्ती। तहसील हर्रैया के बसेवाराय में स्थापित अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कक्षा 6 में 80 सीट निर्धारित हैं। इसमें 40 बालक व 40 बालिकाओं का प्रवेश होना है। इसके लिए बस्ती, संतकबीर नगर तथा सिद्धार्थनगर के बच्चों से ऑफलाइन आवेदन मांगा गया है। उप श्रमायुक्त शक्ति सेन मौर्य ने बताया कि किसी भी कार्य दिवस में 23 मई तक संबंधित जनपद के जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षाधिकारी, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं श्रम विभाग कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त किये जा सकते हैं। इसके अलावा संबंधित जनपद के एनआईसी की वेबसाइट से भी इसे डाउनलोड किया जा सकता है। इसे 23 मई की शाम पांच बजे तक संबंधित जनपद के श्रम विभाग कार्यालय में जमा किया जाएगा।



































You have mentioned very interesting points!
ps decent site.Blog monry