सुबह खाली पेट पुदीना खाने के नुकसान
जी हाँ खाली पेट पुदीना खाने से लोगो को बहुत सी परेशानियां हो सकती है वैसे तो पुदीना की चटनी या रस खाने पीने में फायदेमंद होता है पुदीना दस्त उलटी व् गैस के लिए रामबाण है लेकिन इसका सेवन सही मात्रा में किया तो नहीं तो पुदीना नुकसान भी कर सकता है आज हम पुदीने के सेवन से होने वाले नुकसान को बताएँगे जैसे सीने में जलन, एसिडिटी, और एलर्जी. जिन लोगों को GERD (पेट की बीमारी) है, उन्हें पुदीने का सेवन नहीं करना चाहिए. इसके अलावा, गर्भवती महिलाओं,डायबिटीज के मरीजों और एलर्जी वाले लोगों को भी पुदीने का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए.
एलर्जी: कुछ लोगों को पुदीने से एलर्जी हो सकती है, जिससे त्वचा पर रैशेज और अन्य एलर्जी के लक्षण दिखाई दे सकते हैं.
पेट में ऐंठन: बहुत अधिक मात्रा में पुदीना खाने से पेट में ऐंठन और दर्द की समस्या हो सकती है.
हमेशा पुदीने का सेवन सीमित मात्रा में करें.
अगर आपको पुदीने से किसी भी तरह की परेशानी होती है, तो तुरंत इसका सेवन बंद कर दें और डॉक्टर से सलाह लें.
			





















		    











