उत्तर प्रदेश के कानपुर में नजीराबाद थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात रंजीतनगर में नशे में धुत चोर ने ताला तोड़कर चोरी की और बेड पर नशे में सो गया। रविवार सुबह परिजन जब कमरे में पहुंचे तो चोर खर्राटा भर रहा था। ई रिक्शा चालक अनिल कुमार की पत्नी मीना देवी ने बताया कि उनका और जेठ का परिवार छत पर सोते हैं। शनिवार को मेनगेट से लेकर नीचे कमरों में ताले बंद कर सोने के लिए छत पर चले गए थे। रात एक बजे तक वह लोग मोबाइल देखते रहे फिर सो गए।आशंका जताई कि रात दो बजे के बाद चोर ने साबड़ से मेन गेट का ताला तोड़ा होगा।
इसके बाद अंदर कमरे का ताला तोड़कर अलमारी और बक्से में रखी लाखों की ज्वैलरी व नकदी चोरी कर ली। वह लोग सुबह उठकर जब द्वितीय तल पर पहुंचे तो वहां नशे में धुत चोर सो रहा था। उसके जेब की तलाशी में जेवर और नकदी निकली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। नजीराबाद थाना प्रभारी राजकेसर ने बताया कि अभी तक तहरीर नहीं मिली है। युवक से पूछताछ की जा रही है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है