उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एरवाकटरा क्षेत्र की उमरैन पीएचसी में 20 से ज्यादा गांव आते हैं। रविवार का आयोजित आरोग्य शिविर में दोपहर तीन बजे तक कुल 18 मरीज ही पहुंचे। आरोग्य मेले में डॉक्टर का अभाव दिखा। यहां पर फार्मासिस्ट मनोज कुमार, लैब असिस्टेंट अतीकुर्रहमान ने मरीजों का इलाज किया। एरवाकटरा सीएचसी अधीक्षक मोहित कुमार ने बताया कि उमरैन पीएचसी पर तैनात डॉक्टर डॉ. परवेज अहमद की जून माह में मौत हो गई थी। इससे डॉक्टर का पद रिक्त है। नई तैनाती के लिए उच्चाधिकारियों से मांग की गई है।
बिधूना में रविवार को आरोग्य मेले में वायरल बुखार, पेट दर्द व त्वचा रोगी अधिक पहुंचे। असजना पीएचसी में 22 मरीज व कुदरकोट में 36 मरीजों ने पहुंचकर उपचार कराया। डॉ. शुभम मिश्रा व फार्मासिस्ट रामऔतार व एलटी योगेन्द्र चौहान ने मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं दी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरकोट में डॉ. विमल किशोर ने 36 मरीजों को देखा। बिधूना। स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को पीएचसी परिसर में आयोजित आरोग्य मेले में खराब मौसम का असर दिखा। बारिश के चलते मरीज काफी कम पहुंचे।वहीं, आने वाले मरीजों में बुखार, खांसी-जुकाम त्वचा संबंधी बीमारियों के अधिक मरीज रहे। मेले में डॉक्टरों की टीम ने मरीजों का चेकअप कर उन्हें दवाइयां बांटी। कुछ जगह डॉक्टर नहीं मिले।
































