उत्तर प्रदेश के आगरा में मंगलवार सुबह माैसम बदल गया। बादल छाने के बाद जमकर बारिश हुई। पिछले कई दिनों से गर्मी से जूझ रहे लोगों को राहत मिली। मौसम विभाग ने भी आगरा समेत पश्चिमी यूपी के जिलों में दिन में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है।मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के मुताबिक मंगलवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं। राजस्थान की पूर्वी सीमा के जिलों धौलपुर, भरतपुर के साथ आगरा और मथुरा में तेज बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया हैकूलर और पंखे गर्मी में बेअसर रहे, जबकि सोमवार के कारण लोग शिव मंदिरों में सुबह से ही पहुंचे, जहां गर्मी के कारण पसीने से नहाए रहे।
अधिकतम तापमान 36.3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। वहीं न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री दर्ज किया गया। सोमवार को इंद्रदेव ने भोलेबाबा का अभिषेक नहीं किया। पूरे दिन बादलों की लुकाछिपी रही। कई बार ऐसा लगा जैसे मूसलाधार बारिश होने वाली है। काले बादल घिरकर आए लेकिन हवा के साथ आगे बढ़ गए। दोपहर में तेज धूप ने लोगों को बेहाल कर दिया। तेज धूप के साथ ही आर्द्रता 94 फीसदी तक रही, जिससे लोग पसीने से तरबतर रहे। उमसभरी गर्मी से जूझ रहे लोगों को बारिश ने बड़ी राहत दी। मंगलवार सुबह से ही माैसम बदल गया। काले घने बादलों ने आसमान में डेरा डाल दिया। इसके बाद झमाझम बारिश हुई।