उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में डॉ. भीमराव आंबेडकर के विश्वविद्यालय से संबद्ध बीएड के 70 महाविद्यालयों में प्रवेश पर राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने रोक लगा दी है। इसके साथ ही दो बीपीएड और एक एमएड कॉलेज पर भी कार्रवाई हुई है। महाविद्यालयों को प्रवेश प्रक्रिया से बाहर करने के संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। जिसके बाद सत्र 2025-26 के लिए होने वाली काउंसलिंग में ये कॉलेज शामिल नहीं हो सकेंगे। इसका असर विश्वविद्यालय की बीएड की सीटों पर भी होगा।देश भर के मान्यता प्राप्त कॉलेजों की गुणवत्ता को जांचने का काम राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने शुरू किया था।
इस प्रक्रिया में देशभर के लगभग तीन हजार कॉलेज ऐसे थे जिनके मानक अधूरे थे। एनसीटीई ने कॉलेजों से लगातार सत्र 2021-22 और 2022-23 की परफॉर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट मांगी। परफॉर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट जमा करने के लिए कई बार समय भी दिया गया। सभी कॉलेजों को कुछ महीने पहले कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। लेकिन इसके बाद भी तमाम कॉलेजों ने जवाब नहीं दिया। ऐसे में एनसीटीई ने देशभर के 22 सौ से अधिक संस्थानों की मान्यता को समाप्त कर दिया। अन्य के खिलाफ अभी जांच चल रही है। जिन कॉलेजों की मान्यता को रद्द किया है, उनमें बीएड, एमएड और बीपीएड कॉलेज शामिल हैं।
आगरा के बीएड काॅलेजों के नाम कॉलेज
सी इंपेक्ट इंस्टीट्यूट, आगरा ,एचएल वर्मा महाविद्यालय, आगरा,एक्मे इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलाजी, आगरा,एमडी काॅलेज, आगरा,श्रीमती लक्ष्मीदेवी महिला एजुकेशन इंस्टीट्यूट, आगरा
श्री रघुवीर सरन डिग्री काॅलेज, आगरा,श्री पूरन प्रसाद गुप्ता मेमोरियल डिग्री काॅलेज, आगरा
कृष्णा एकेडमी, आगरा,श्रीराम महाविद्यालय, आगरा,मां दुर्गा काॅलेज, आगरा
विजय स्वरूप महिला काॅलेज ऑफ एजुकेशन, आगरा,एसडी भदावर डिग्री काॅलेज, आगरा
रघुराम महाविद्यालय, आगरा,पंडित मनीष शर्मा डिग्री काॅलेज, आगरा,मदन मोहन स्मारक काॅलेज, आगरा,पीतांबर डिग्री कॉलेज, आगरा,राजा एसपी सिंह डिग्री काॅलेज, आगरा,गायत्री महाविद्यालय, आगरा,श्यामा श्याम टीचर ट्रेनिंग काॅलेज, आगरा,श्रीराम चरन सिंह महाविद्यालय, आगरा
श्री सौदान सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन, आगरा,बीडीएम कन्या महाविद्यालय, आगरा
बीआर काॅलेज, आगरा,श्रीराम एजुकेशन कन्या डिग्री काॅलेज, आगरा,एमडीपी काॅलेज, एजुकेशन, आगरा
खजान सिंह गर्ल्स डिग्री काॅलेज, आगरा,कला डिग्री काॅलेज, आगरा,श्रीमती हरि प्यारी देवी एजुकेशन इंस्टीट्यूट, आगरा
ये है मैनपुरी
बाबूराम यादव डिग्री काॅलेज, मैनपुरी,किशनी महाविद्यालय, मैनपुरी,केबीए महिला महाविद्यालय, मैनपुरी,शांतिदेवी महाविद्यालय, मैनपुरी,एसके साइंटिफिक महाविद्यालय, मैनपुरी
श्री भूप सिंह स्मृति महिला विद्यालय, मैनपुरी,मोनी बाबा धर्मानंद सरस्वती महाराज महाविद्यालय, मैनपुरी,चौधरी हरिद्वारी लाल महाविद्यालय, मैनपुरी,विक्रम शिक्षा निकेतन महाविद्यालय, मैनपुरी