उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में जसराना थाना क्षेत्र के ग्राम दिहुली में 24 दलितों की हत्या दबंगो ने कर दी गयी थी इन दलितों की हत्या से पूरा यूपी व् देश को हिलाकर रख दिया था इस सामूहिक हत्या से आस पास के क्षेत्र में दहशत फ़ैल गयी थी दिहुली में 44 साल पहले हुई 24 दलितों की सामूहिक हत्या में मंगलवार को कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए तीन आरोपियों को दोषी करार दिया। इन तीनों की सजा के बिंदु पर 18 मार्च को सुनवाई होगी।एडीजे विशेष डकैती इंद्रा सिंह की अदालत से दोपहर 3.30 बजे करीब फैसला आया। अदालत में आरोपी कप्तान सिंह, जो कि जमानत पर था, वह हाजिर हुआ। रामसेवक को मैनपुरी जेल से ले जाकर पुलिस ने पेश किया। तीसरे आरोपी रामपाल की ओर से हाजिरी माफी ले गई। अदालत ने साक्ष्यों और गवाही के आधार पर कप्तान सिंह, रामसेवक और रामपाल को दोषी करार दिया।आख़िरकार न्याय की अदालत में दलितों को न्याय और दोषियों को सजा मिली जिससे दलितों के परिवार को इंसाफ मिल सका
































