उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के अजीतमल कसबे में 131 करोड़ रूपये की लागत से आवारा गायों के लिए कान्हा गौशाला बनेगी जिससे भूखी प्यासी सड़क पर घूम रही गायो को रखा जायेगा बाबरपुर अजीतमल की प्रमुख सड़कों और विभिन्न मोहल्लों की गलियों में अन्ना मवेशी झुंड में दिखाई देते हैं। हिंसक मवेशियों के हमले से लोग परेशान हैं।
स्थानीय लोगों द्वारा काफी समय से आवारा मवेशियों की समस्या उठाई जा रही थी। इसे देखते हुए यहां कान्हा गोशाला का निर्माण कराने का प्रस्ताव तैयार किया गया ऐसे में अब गांव में गोशाला का निर्माण कराया जाएगा। गोशाला बनने के बाद से अन्ना मवेशियों की समस्या से लोगों को काफी हद तक निजात मिल सकेगी। और आवारा मवेशियों की वजह से जो दुर्घटनाएं भी होती है उससे निजात मिलेगी गौशाला के निर्माण के लिए बाबरपुर व् अजीतमल के लोगो ने सरकार से गुहार लगाई है
































