अलीगढ़ समाचार – उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिला 55 रुपये से लेकर 200 रुपये की किस्त हर महीने 60 वर्ष की उम्र तक भरनी होती है। जब 60 वर्ष की उम्र पूरी हो जाती है तो किस्त बंद हो जाती है। इसके बाद हर महीने तीन हजार रुपये की पेंशन दी जाती है। ऐसी है पीएम किसान मानधन योजना।
18 से 40 वर्ष आयु तक के किसानों को लिए सरकार की नई पेंशन योजना हाथों हाथ ली जा रहा है। पीएम किसान मानधन योजना के लिए अलीगढ़ जिले में 9687 कृषकों ने अपना पंजीकरण कराया है। इसमें 1371 महिलाएं एवं 8316 पुरुष हैं। योजना किसानों को मासिक पेंशन प्रदान करती है। जिसमें 60 वर्ष की आयु के बाद 3000 रुपये प्रति माह यानी 36000 रुपये वार्षिक पेंशन का भुगतान किया जाता है।
जिला कृषि अधिकारी अमित जायसवाल ने बताया कि इस योजना में 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के किसान ही नामांकन कर सकते है। संबंधित किसान अपना पंजीकरण करा सकता है। उम्र के हिसाब से किसानों को 55 रुपये से लेकर 200 रुपये की किस्त हर महीने 60 वर्ष की उम्र तक भरनी होती है। जब किसान की 60 वर्ष की उम्र पूरी हो जाती है तो किस्त बंद हो जाती है। इसके बाद हर महीने तीन हजार रुपये की पेंशन दी जाती है।
































