इटावा समाचार उत्तर प्रदेश के इटावा मे जसवंतनगर। आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर पैदल जा रहे किशोर को ट्रैक्टर ने कुचला दिया। सीएचसी में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर भाग गया। क्षेत्र के धरवार निवासी नारायण पांडे (14) बुधवार सुबह करीब साढ़े दस बजे अपने पिता विवेक पांडे से कहकर गया था कि वह अपने फूफा महलई निवासी शुभम के यहां जा रहा है और शाम तक घर लौट आएगा। जैसे ही वह हाईवे पर जमुना बाग के पास पहुंचा तभी पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया। लोगों ने उसके घर पर सूचना देकर एंबुलेंस से सीएचसी भिजवाया।
जहां पर अधीक्षक डॉक्टर सुशील कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर मिलने पर परिजन रोते-बिलखते सीएचसी पहुंचे। किशोर के पिता ने बताया कि वह किसान है। नारायण कक्षा नौ का छात्र था। उनकी तीन बेटियों में नारायण तीसरे नंबर का इकलौता बेटा था। किशोर की मां सहित बहन अंशी, प्रियांशी व गौरी का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस किशोर के शव का पोस्टमार्टम कराकर ट्रैक्टर का पता लगाने में जुट गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे


































