एटा समाचार उत्तर प्रदेश के एटा मे कोतवाली नगर क्षेत्र में चोरों ने दुस्साहस कर डाला। न्यायालय परिसर में एक महिला न्यायाधीश के चैंबर से नकदी, पहचान पत्र सहित दस्तावेज चोरी हो गए। संवेदनशील क्षेत्र से चोरी होना न्यायालय परिसर में चर्चाओं का विषय बना रहा। इस मामले की रिपोर्ट जज के रीडर की ओर से दर्ज कराई गई। पुलिस न्यायालय परिसर के सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी हुई है। सिविल जज (सीनियर डिवीजन) न्यायाधीश आंचल राना के न्यायालय में तैनात रीडर गंगा प्रसाद ने तहरीर देकर चोरी की रिपोर्ट लिखाई है।
इसमें कहा कि 16 दिसंबर को न्यायालय के विश्राम कक्ष में बेड पर रखे हैंड बैग और पर्स को किसी ने चोरी कर लिया। पर्स में 500-500 के 7 नोट रखे थे जो कुल 3500 और बैग से 500 रुपयों, पर्स में ही उच्च न्यायालय से जारी पहचान पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, एसबीआई के डेविट कार्ड को चोरी हो गए हैं।न्यायालय परिसर से जज की नकदी व दस्तावेज चोरी होने की खबर फैली तो सभी अचंभित रह गए। जहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता, वहां से चोरी होने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर भी बहुत बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।
हालांकि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। सीओ सिटी विक्रांत द्विवेदी ने बताया कि तहरीर के आधार पर ही मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है। सीसीटीवी कैमरे आदि की भी पड़ताल कराकर जल्द खुलासा किया जाएगा। अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही हे