सुबह खाली पेट काजू खाने के नुकसान
जी हाँ वैसे तो काजू स्वस्थ्य के लिए फायदेमंद होता है खाली पेट काजू खाने से लोगो को बहुत सी परेशानियां हो सकती है काजू के कई फायदे भी है लेकिन किसी भी चीज का सही मात्रा में सेवन करना अच्छा होता है इसलिए, काजू को काजू को दिन में 4-5 से ज्यादा नहीं खाना चाहिए.काजू को हल्के से घी में भूनकर या दूध में उबालकर खाया जा सकता है.वही गलत तरीके से इस्तेमाल करने से नुकसान भी होता है और काजू खाने के नुकसान भी है जैसे वजन बढ़ना, पेट संबंधी समस्याएं जैसे गैस और सूजन, और एलर्जी का खतरा शामिल हैं. इसके अलावा, काजू में मौजूद सोडियम और पोटेशियम की अधिक मात्रा शरीर में बढ़ सकती है, जिससे हाई ब्लड प्रेशर और किडनी से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं. सिरदर्द और माइग्रेन से पीड़ित लोगों को भी काजू से बचना चाहिए. काजू को खाली पेट खाने के बजाय लंच में या अन्य भोजन के साथ खाना एक अच्छा है.
किन लोगों को इससे बचना चाहिए:
सिरदर्द वाले लोग: काजू में मौजूद कुछ अमीनो एसिड जैसे टायरामाइन और फेनिलेथिलमाइन सिरदर्द और माइग्रेन को बढ़ा सकते हैं.
एलर्जी: कुछ लोगों को काजू से एलर्जी हो सकती है, जिसके लक्षणों में त्वचा पर चकत्ते, खुजली, सूजन, सांस लेने में कठिनाई और एनाफिलेक्सिस शामिल हैं, जो जानलेवा हो सकता है.
			





















		    











