मेरठ समाचार उत्तर प्रदेश के मेरठ मे बसपा सरकार में मंत्री रहे मीट कारोबारी याकूब कुरैशी और उनके परिजनों व कर्मचारियों के नाम खरीदी गई 31 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त कर ली है। इससे पहले भी याकूब कुरैशी की करोड़ों की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। याकूब कुरैशी फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर हैं। याकूब कुरैशी का अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से मीट प्लांट संचालित किया जा रहा था। पुलिस ने छापा मारकर करोड़ों रुपये का मीट बरामद किया था। जांच में मीट मानक के अनुरूप नहीं था।
गैरकानूनी ढंग से पैक करके मीट को विदेश भेजने का मामला भी सामने आया था। मीट प्लांट का लाइसेंस भी निरस्त चल रहा था और अवैध रूप से मीट के प्रोसेसिंग और पैकेजिंग का काम चल रहा था। इस मामले में याकूब कुरैशी के अलावा उनकी पत्नी संजीदा बेगम उर्फ समजीदा बेगम, पुत्र इमरान कुरैशी व फिरोज उर्फ भूरा के अलावा उनके कर्मचारी मोहित त्यागी निवासी के-ब्लॉक शास्त्री नगर, फैजाब निवासी घोसीपुर थाना खरखौदा, मुजीब निवासी नरहेड़ा थाना खरखौदा समेत 15 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। बाद में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही हे


































