कानपुर समाचार उत्तर प्रदेश के कानपुर मे आर्यनगर स्थित गैंजेस क्लब के टपरी रेस्टोरेंट में सोमवार सुबह शाॅर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। रेस्टोरेंट से उठती लपटों से अफरा-तफरी मच गई। कर्मचारियों की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने चार गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया। आग से लाखों का माल जलकर बर्बाद हो गया। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है गैंजेस क्लब में एक जनवरी की सुबह करीब 11:00 बजे आग लगी। लपटें देख कर्मचारियों ने फायर कंट्रोल रूम को सूचना दी। साथ ही खुद भी आग बुझाने में जुट गए। कुछ देर बाद ही कर्नलगंज फायर स्टेशन से दो, फजलगंज और लाटूश रोड से एक-एक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची
सीएफओ दीपक शर्मा की अगुवाई में आग बुझाने का काम शुरू हुआ। सीएफओ ने बताया कि आग गैंजेस क्लब के दूसरे तल पर स्थित टपरी रेस्टोरेंट में लगी थी। कुछ ही देर में आग फैल गई और लकड़ी की झोपड़ियों, मेज, कुर्सियों, सोफे, पौधे आदि को चपेट में ले लिया। आग से लाखों का नुकसान बताया जा रहा है। गनीमत रही कि हादसे के वक्त रेस्टोरेंट में कोई ग्राहक नहीं था। सीएफओ के अनुसार रेस्टोरेंट में अग्निशमन के मानक पूरी नहीं थे। नोटिस दिया जाएगा। वहीं, रेस्टोरेंट मैनेजर के अनुसार शाॅर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी। 10 मिनट में आग बुझा ली गई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही हे