उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले मे पैदल सड़क पार कर रहे युवक की मिट्टी लदे डंपर से कुचलकर मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगाकर हंगामा किया। पुलिस ने परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन देकर शांत कराया। इस दौरान एक घंटे तक यातायात बाधित रहा। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लिया है।सोहरामऊ थानाक्षेत्र के ओगरापुर गांव निवासी कमलेश (35) मूकबधिर था। वह ट्रक से मौरंग, गिट्टी उतारने का काम करता था। मंगलवार सुबह आठ बजे वह मजदूरी कर साइकिल से घर लौट रहा था। दरेहटा-चौपई मार्ग पर मखदुमपुर गांव के पास रुककर वह नाश्ता करने लगा। पैदल सड़क पार करते समय दरेहटा की ओर से आ रहे मिट्टी लदे डंपर ने उसे कुचल दिया, इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है


































