उत्तर प्रदेश के औरैया जिले मे भगवान भोलेनाथ का बहुत पुराना मंदिर है लेकिन जाने के लिए रास्ता बहुत ही खराब है औरैया नगर निगम ने रोड सौंदर्यीकरण के लिए मंजूरी दे दी है औरैया। यमुना किनारे स्थित प्राचीन देवकली मंदिर तक जाने वाली सड़क के सौंदर्यीकरण और दोनों किनारों पर रोशनी के इंतजाम के लिए जल्द ही काम शुरू होगा।इसके लिए साढ़े चार करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। उसे शासन से वित्तीय मंजूरी मिल गई है। अब बजट जारी होने का इंतजार है। जारी होते ही यहां सौंदर्यीकरण का काम शुरू हो जाएगा।
शहर के करीब यमुना किनारे बीहड़ क्षेत्र में देवकली मंदिर है। मंदिर तक जाने वाले रास्तों की हालत बेहतर नहीं है। इस मंदिर का निर्माण कन्नौज साम्राज्य के शासक रहे जयचंद ने जालौन के शासक विशोक से ब्याही अपनी बहन देवकला की याद में कराया था। उस मंदिर तक जाने के लिए शहर के दक्षिण से निकले दिल्ली-लखनऊ हाईवे स्थित खानपुर चौराहा से रास्ता जाता है।करीब चार किलोमीटर लंबी इसी सड़क का धर्मार्थ योजना के तहत सौंदर्यीकरण होगा। सड़क किनारे इंटरलॉकिंग पटरी बनेगी। रास्ते आकर्षक लैंप पोस्ट लगाए जाएंगे।देवकली मंदिर जाने वाले मार्ग के सौंदर्यीकरण होने से सबसे ज्यादा फायदा खानपुर कस्बा को होगा। शहर के दिल्ली-कनपुर हाईवे के बाईपास किनारे और नगर पालिका परिषद की सीमा के बिल्कुल करीब बसे खानपुर कस्बा की सड़क जर्जर है।
बाईपास स्थित चौराहा से देवकली मंदिर जाने वाली सड़क खानपुर कस्बा से होकर ही गुजरती है। ग्राम सभा होने के कारण यहां की सड़कें पीडब्ल्यूडी के ही दायरे में आती हैं। अब इस योजना के तहत जब यहां से गुजरी सड़क का सौंदर्यीकरण होगा तो कस्बे के लोगों को सुविधा मिलेगी। जिससे सावन महीने मे लगने वाले मेले मे बाहरी वाहनो के आवागमन की दिक्कत नहीं होगी सभी वाहन आसानी से पहुँच सकेंगे