उन्नाव समाचार उत्तर प्रदेश के उन्नाव मे हसनगंज। तीन महीने पहले नकली सीमेंट बनाने में पकड़े गए पांच आरोपियों पर पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है। आगरा एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन के किनारे अलीयारपुर गांव निवासी भईया लाल के मकान में नौ अक्तूबर को पुलिस ने नकली सीमेंट बनाने की फैक्टरी पकड़ी थी। इसमें नामी कंपनियों की 59 बोरी नकली सीमें, स्टोन पाउडर और उपकरण बरामद किए थे।
पुलिस ने लखनऊ के मलिहाबाद के थाना लालपुर गौस निवासी बबलू पासी, थाना पारा के पतौरा निवासी गौरव यादव, थाना इंटौजा के अकड़ियापुर के सौरभ यादव, हसनगंज के हाजीपुर तरेहा के परमेश्वर और औरास थाना के बैरी गांव के विनय कुमार राठौर को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पुलिस ने अब सभी पांचों आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है। कोतवाल राजेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि नकली सीमेंट बनाने की पकड़ी गई फैक्टरी में पांचों आरोपियों पर गैंगस्टर लगाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे


































