एटा समाचार उत्तर प्रदेश के एटा मे पुलिस ने ऐसे मोबाइल जो गिर गए अथवा चोरी हो गए। ऐसे 70 मोबाइलों को तलाश कर नव वर्ष पर सोमवार को पुलिस लाइन स्थित बहुउद्देशीय हॉल में लोगों को बुलाकर एसएसपी ने फोन सौंपे शुभकामनाएं दी। खोए फोन पाकर लोगों के खुशी से चेहरे खिल उठे। एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि लोगों के फोन गिरने और खोने की शिकायतें मेरे आने के बाद से ही मिल रहीं थीं। इनको गंभीरता से लिया गया और सर्विलांस पर खोने वाले फोनों को लगाया गया।
धीरे-धीरे फोन मिलने शुरू हुए, लेकिन नई साल पर फोन लोगों को देने का प्लान बनाया ताकि लोगों को नववर्ष पर तोहफे के रूप में दिए जा सकें। बताया कि 70 फोन तलाश किए गए थे, इनको सोमवार की सुबह बुलाकर सुपुर्द किया गया है। खोए फोन पाकर लाेगों को खुशी दोगुनी होती देखी गई। वहीं खाेया फोन पाने वाले भंवर पाल सिंह निवासी निधौली रोड ने बताया कि 17 जून को फोन गिर गया था, इसकी शिकायत पुलिस से की गई थी। जबकि महिमा यादव निवासी संजय नगर ने बताया कि मंदिर से लौटते समय करीब 4 माह पहले फोन गिर गया था, एक माह पहले ही खरीदा था। तब शिकायत की गई और आज पुलिस के सहयोग से मिल गया है।
वहीं धीरेंद्र सिंह ने बताया कि बेटी सरिता का फोन था जो करीब एक वर्ष पहले घर से गुम हो गया था। रवी कुमार निवासी कलवारी थाना जैथरा का फोन 8 मई 2023 को गिरा था, जब कि दीपक निवासी कैलाशगंज कोतवाली नगर का पुोन एक वर्ष पहले खाया था। इन लोगों ने खोए फोन पाकर पुलिस की प्रशंसा की है। एएसपी धनंजय सिंह कुशवाहा, सीओ सिटी विक्रांत द्विवेदी व फोन लेने आए लोग मौजूद रहे।