उन्नाव समाचार उत्तर प्रदेश के उन्नाव मे एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र मे संशनी फैल गयी हे शुक्लागंज मे एक युवक रोजाना की भाति घर से निकला होगा लेकिन वह घर नहीं पहुंचा समय का पता ही नहीं किसके साथ क्या हो जाए आस पास के दोस्त के रूप मे दुशमन का भी पता नहीं होता ऐसा ही मामला उन्नाव https://www.districtsinindia.com/unnao-uttar-pradesh/मे सामने आया हे शुक्लागंज स्थित कोतवाली गंगाघाट के गंगा बैराज पुलिस चौकी से करीब एक किलोमीटर दूरी पर गंगा बैराज मार्ग किनारे खंती में झाड़ियों के बीच एक युवक का शव पाया गया है। शव करीब दो दिन पुराना बताया जा रहा है। जिसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। वहीं चेहरे पर चोट होने के कारण हत्या की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया है। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही सही स्थिति स्पष्ट होने की बात कही गई। गुरुवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि एक शव गंगा बैराज पुलिस चौकी से करीब एक किलोमीटर दूरी पर ट्रांस गंगा सिटी के गेट नंबर एक के निकट सड़क किनारे खंती में पड़ा है। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। कोतवाली गंगाघाट प्रभारी निरीक्षक रामफल प्रजापति ने बताया कि युवक की उम्र करीब 45 वर्ष है जिसके दाहिने हाथ में अंग्रेजी के शब्दों में संजय गुदा है। चेहरे पर अत्याधिक बालू और मिट्टी लगी है। मृतक के शरीर पर काली पैंट और स्वेटर पर जैकेट है। चेहरे पर कुछ आंशिक चोटें भी हैं। वहीं निकट एक पत्थर मिला है, जिसमें खून लगा है। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है जिसे पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है।
इस बात की क्षेत्र में चर्चा रही कि युवक की हत्याकर उसे यहां फेंका गया है। वहीं पुलिस का कहना रहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। जानकारी पर घटना स्थल पर सीओ सिटी विजय आनंद पहुंचे जिन्होंने बताया कि हत्या है या फिर हादसा यह कह पाना अभी उचित नहीं है क्योंकि सड़क से खंती की गहराई करीब दस फिट होगी। आशंका जताई जा रही है कि युवक गिरा हो और पत्थर से टकरा गया हो या फिर कोई अनहोनी भी हो सकती है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे
			





















		    











