उत्तर प्रेदेश के लखनऊ जिला मे गोसाईंगंज में रहमतनगर इलाके में बृहस्पतिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। पिता संग आटा पिसवाने गए किशोर के लोवर का नारा अचानक चक्की के पट्टे में फंस गया और पट्टे की चपेट में आने से किशोर की मौत हो गई। पिता ने बेटे को बचाने का भरसक प्रयास किया पर वह बेटे को बचा नहीं सके और उनकी आंखों के सामने ही बेटे की मौत हो गई।रहमतनगर इलाके में किसान जयकुमार अपने परिवार संग रहते हैं। जयकुमार का छोटा बेटा अभय मुशीगंज स्थित एक निजी स्कूल मे कक्षा पांच का छात्र है। बृहस्पतिवार सुबह करीब 7 बजे जयकुमार बेटे अभय संग गांव के चौराहे पर स्थित ओमप्रकाश उर्फ दौलत की चक्की पर आटा पिसवाने गया था। अभय चक्की के पट्टे के पास ही खड़ा था। इस दौरान अचानक उसके लोवर का नारा चक्की के साफ़टिन के पट्टे में फँस गया। अभय ने शोर मचाया तो जयकुमार ने उसका लोवर छुड़ाने का प्रयास किया। इस बीच चक्की मलिक ओमप्रकाश चक्की बाद करने के लिए दौड़ पड़ा, हालांकि जब तक वह चक्की को बंद करते तब तक बहुत देर हो चुकी थी। चक्की के पट्टे में फँसे अभय की मौत हो चुकी थी। अचानक हुई इस हादसे से वहां अफरा-तफरी मच गई। गांव के लोग जमा हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची गोसाईंगंज पुलिस ने छानबीन के बाद अभय के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


































