उत्तर प्रदेश के वाराणसी मे गंगा आरती देखकर घर लौट रही किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के चार आरोपियों की वाराणसी कोर्ट में पेशी के दौरान वकीलों ने पिटाई कर दी। पुलिसकर्मियों ने बीचबचाव करने की कोशिश की तो वकीलों से उनकी भी झड़प हो गई। किसी तरह पुलिसकर्मियों ने आरोपियों को अपने कब्जे में लेकर सुरक्षित किया। बाद में वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया। कोर्ट में पेशी कराने के बाद आरोपियों को लेकर पुलिसकर्मी जेल चले गए।सिंधौरा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 17 वर्षीय किशोरी 19 मई को दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती देखकर वापस घर जा रही थी। रात नौ बजे के लगभग वह ऑटो से बाबतपुर पहुंची। बाबतपुर से घर जाने के लिए वह ऑटो का इंतजार करने लगी। उसी समय बाइक सवार चार युवक आए और उसके साथ छेड़खानी करने लगे।