इटावा मे एक स्कूल के शुभारंभ मे शिवपाल ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा इटावा जिले में सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कही। एक स्कूल के शुभारंभ के मौके पर पहुंचे शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हर विभाग में जमकर के भ्रष्टाचार हो रहा है। उत्तर प्रदेश में इससे पहले कोई दूसरी भ्रष्ट सरकार नहीं आई है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी जमकर भ्रष्टाचार करने में जुटे हैं। हर संस्था और यहां तक कि न्यायपालिका में भी भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार नजर आ रहा है। हमने काफी समय देखा हे तब आईएएस, आईपीएस अधिकारी कभी झूठ नहीं बोलते थे, लेकिन अब अधिकारियों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। विपक्ष का काम ही हे राजनीति करना मौका चाहिए बोलने का बीजेपी हो या एसपी जनता परेशान ही हे
			





















		    











