राजस्थान के धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना इलाके में प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी पर अज्ञात लोगों ने लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद लोग उसे एक खेत में फेंककर चले गए। घायल युवक को देखकर ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां, प्राथमिकी उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे जयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बाड़ी सदर थाना पुलिस ने बताया कि घटना परीक्षत का पुरा गांव में बीती रात की है। 27 साल के युवक के साथ कुछ लोगों ने बेरहमी से मारपीट की और फिर उसे खेत में फेंककर फरार हो गए। खून में लतपथ युवक काफी देर तक खेत में पड़ा रहा था। स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल युवक ने पुलिस को अपना नाम विजयपाल सिंह पुत्र जगदीश गुर्जर निवासी फतेहाबाद आगरा उत्तर प्रदेश बताया। जिसके बाद पुलिस ने युवक के मोबाइल से उसके परिजनों को सूचना दे दी। पुलिस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रही है। सूत्रों का कहना है कि प्रेमिका ने युवक को मिलने के लिए गांव बुलाया था, लेकिन इसकी जानकारी युवती के परिजनों को लग गई। जिसके बाद उन्होंने गांव पहुंचे प्रेमी युवक के साथ जमकर मारपीट की और खेत में फेंककर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही हे


































