उत्तर प्रदेश के मेरठ मे कागज पर आई लव यू सोना बाबू लिखकर जागृति विहार निवासी सराफ कारीगर आशु रस्तोगी (26) ने रविवार को कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। सोमवार तक फोन नहीं उठाने पर लोगों ने बंद दरवाजा तोड़ा तो घटना की जानकारी मिली। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने पड़ताल शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस आत्महत्या का कारण प्रेम-प्रसंग मानकर चल रही है।आशू सदर सराफा बाजार में कारीगर था। तीन साल पहले उसकी शादी सूरजकुंड निवासी आशी से हुई थी। उसकी डेढ़ साल की बच्ची खुशी है। आशु का परिवार जागृति विहार सेक्टर तीन में संदीप गुप्ता के मकान में दूसरी मंजिल पर किराए पर रह रहा है। आशी सुरजकुंड रोड स्थित एक अस्पताल में नौकरी करती है। पुलिस के अनुसार रविवार को आशु पत्नी और बच्ची को सूरजकुंड स्थित ससुराल में छोड़कर घर आ गया था।आशी ने रात 11 बजे आशू को फोन मिलाया, लेकिन फोन बंद रहा। सोमवार सुबह कई बार फोन किया, लेकिन मोबाइल बंद ही मिलने पर उसने भाई को इसकी जानकारी दी। इसके बाद घर आने पर मकान मालिक से आशु के बारे में पूछा तो बताया कि दो दिन से स्कूटी घर में ही खड़ी है। ऊपर पहुंचे तो दरवाजा बंद था। बाद में पास के लोगों को बुलाकर दरवाजा तुड़वाया गया। यहां आशू का शव फंदे से लटका मिला।सराफा कारीगर की पत्नी आशी ने कहा कि उनके पति उसे सोना बाबू नहीं कहते थे फोरेंसिक टीम ने भी जांच शुरू की। पुलिस मामले की छानबीन कर रही हे



































hello!,I like your writing very much! share we communicate more about your article on AOL? I require an expert on this area to solve my problem. May be that’s you! Looking forward to see you.
I went over this internet site and I think you have a lot of superb info , saved to my bookmarks (:.