उत्तर प्रदेश के बिजनौर चुनाव और प्रदेश में चल रहे घटनाक्रम को लेकर डीआईजी जिले में डेरा डाले हुए हैं। इन्होंने पुलिस अफसरों और थानेदारों के संग बैठक कर मंथन किया। दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति पैदा नहीं हो जाए, इस पर विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है। वहीं धार्मिक स्थलों के आस पास पुलिस की पोस्टर पार्टी नजर बनाए रखेगी।
रविवार की देर शाम करीब 11 बजे डीआईजी शलभ माथुर ने पुलिस लाइन के सभागार में गोष्ठी की। उन्होंने नगर निकाय चुनाव एवं आगामी त्योहार भगवान परशुराम जयंती, ईद-उल-फितर को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए दिशा निर्देश दिए। कहा कि आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जाए। कहा कि नगर निकाय चुनाव में वार्ड वार जातिगत सांप्रदायिक मुखालफत की समीक्षा करते हुए भौगोलिक स्थिति के तहत पुलिस फोर्स तैनात की जाए। संवेदनशील प्लस, अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की समीक्षा के भी निर्देश दिए साथ ही पिछले चुनावों के वक्त हुए झगड़े फसाद की इस वक्त के लिहाज से समीक्षा करते हुए निरोधात्मक कार्रवाई के लिए कहा। समय-समय पर आने-जाने वाले रास्तों एवं ढाबों चेकिंग के निर्देश दिए। निकाय निर्वाचन को लेकर हॉट-स्पाट, बार्डर चेकिंग, सांप्रदायिक संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करते हुए पिकेट, गश्त व चैकिंग ड्यूटी लगाने की बात कही।धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के हित में प्रत्येक दिन सुबह के समय पोस्टर पार्टी निकाली जाये।पोस्टर पार्टी को किस दिशा में जाना है। सीसीटीवी कैमरे को क्रियाशील करने और संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन कैमरे का भी ट्रायल कराने के निर्देश दिए।