उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के बेलाताल कस्बे में रविवार सुबह तालाब नहाने गए चचेरे भाई गहराई में डूब गए। एक किशोर किसी तरह बाहर निकल आया, जबकि दूसरे का तीन घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं लगा। सूचना पर पहुंची फायरबिग्रेड और गोताखोरों की टीम किशोर की तलाश में जुटी है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। कोतवाली कुलपहाड़ के लमौरा गांव निवासी हरिओम अहिरवार एसपी ऑफिस, उरई में सिपाही के पद पर तैनात है। उनका पुत्र कुलदीप (16) कक्षा 11वीं का छात्र है। रविवार को कुलदीप अपने चचेरे भाई धीरेंद्र के साथ बेलासागर तालाब में नहाने गया था। नहाते समय कुलदीप गहराई में चला गया और डूबने लगा। चचेरे भाई धीरेंद्र ने उसे बचाने का प्रयास किया, तो वह भी डूबने लगा। तब उसने किसी तरह बाहर निकलकर परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से कुलदीप की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा फायरबिग्रेड और गोताखोरों की टीम तलाश में जुटी सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने तालाब में जाल और कटीले तार डालकर किशोर की तलाश शुरू की है। तीन घंटे बाद भी तालाब में डूबे किशोर का कोई सुराग नहीं लगा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही हे


































