कानपुर समाचार उत्तर प्रदेश के कानपुर मे केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के संगठन अपना दल एस के कार्यकर्ताओं की बाइक रैली पर हमला करने वाले गैंगस्टर अजय ठाकुर व उसके गुर्गों की गिरफ्तारी के लिए बर्रा, गुजैनी, नौबस्ता व हनुमंत विहार थाने के अलावा क्राइम ब्रांच को भी लगाया गया है। वह हालही में मारपीट के एक मामले में जेल से जमानत पर बाहर आया था। बर्रा थाना प्रभारी के अनुसार गैंगस्टर के छिपने के हर संभावित अड्डे पर दबिश दी जा रही है। बता दें, अपना दल एस से तीसरी बार जिलाध्यक्ष बने नवीन श्रीवास्तव के स्वागत में बर्रा में बाइक रैली निकाली गई। रैली बर्रा थाना क्षेत्र के अलग अलग क्षेत्रों से होते हुए जरौली फेज-वन पहुंची। एक गली में रहने वाले हिस्ट्रीशटर अजय ठाकुर ने शोर मचने का हवाला देकर गालीगलौज शुरू कर दी। कुछ कार्यकर्ताओं ने विरोध किया तो अजय ने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया। कुछ बाइक व स्कूटी टूट गईं, जबकि आर्यन कटियार व कन्हैया घायल हो गए। रैली में शामिल अन्य लोगों के ललकारने पर अजय ठाकुर भाग निकला।
पुलिस ने अजय ठाकुर, अर्पित ठाकुर, शिवांग ठाकुर, अभय भदौरिया, आकाश द्विवेदी, साहिल सोनकर उर्फ शेरा, गौतम मोगा आदि के खिलाफ बलवा, मारपीट, जानलेवा हमले समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की। दूसरी तरफ जरौली निवासी अपना दल एस के युवा मंच में जिला महासचिव अमन राजपूत का तमंचे संग एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल पोस्ट में बताया गया कि अमन के खिलाफ भी कई मामले दर्ज हैं। फिर भी पार्टी ने गैंगस्टर को पदाधिकारी बना दिया। हालांकि, अमन राजपूत ने बताया कि सपा में रहने के दौरान उसके खिलाफ कई फर्जी केस दर्ज हुए थे। बीते लंबे समय से किसी आपराधिक गतिविधि में उसका नाम नहीं आया है। उसे व पार्टी को बदनाम करने के पुराने फोटो वायरल किए जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हे


































