उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक शुक्रवार को जनपद के दौरे पर आ रहे हैं। वह जिला अस्पताल का निरीक्षण करने के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसके चलते गुरुवार को अधिकारी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने में जुटे रहे।डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के निजी सचिव प्रथम ओमप्रकाश की ओर जारी प्रोटोकॉल के अनुसार वह औरैया से चार बजे सिकंदरा होते हुए अकबरपुर आंएगे। साढ़े पांच बजे भाजपा जिला कार्यालय में जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारी व विचार परिवार के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद शाम 6:20 बजे जिला अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। जहां से वह कलेक्ट्रेट में 6:50 बजे अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद रात में सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे।सुबह आठ बजे वह कानपुर नगर रवाना हो जाएंगे। समीक्षा बैठक के लिए सभी विभागों के अधिकारियों ने योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट अर्थ एवं सांख्यकी अधिकारी को दे दी है।उधर, डिप्टी सीएम निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का भी निरीक्षण कर सकते हैं। इसके चलते व्यवस्थाओं को देखने के लिए प्राचार्य डॉ. सज्जनलाल वर्मा और सीएमएस डॉ. खालिद रिजवान ने जिला अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन अस्पताल के उच्चीकरण का काम देखा। यहां कार्यदायी संस्था के अभियंता से जानकारी ली। अधिकारियों ने बेसमेंट, प्रथम तल और भूतल का निरीक्षण कया। इसके बाद प्राचार्य ने अभियंता के साथ कुंभी में बन रहे मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया।


































