उत्तर प्रदेश के कानपुर रनियां। सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने व लाटरी निकलने का झांसा देकर लोगों को ठगने वाले दो टप्पेबाजों को बुधवार की रात एसटीएफ और रनियां थाना पुलिस ने रनियां के राजेंद्रा चौराहा के पास से गिरफ्तार किया है। एक टप्पेबाज टीम को चकमा देकर मौके से भाग निकला। टप्पेबाजों के पास से कई सिम, आधार कार्ड, पैन कार्ड व छह मोबाइल और पास बुक समेत कई दस्तावेज मिले हैं। विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने व लाटरी निकलने के नाम पर क्षेत्र के लोगों से ठगी के मामले आए दिन सामने आ रहे थे। इस पर सक्रिय हुए एसटीएफ लखनऊ के दरोगा पंकज कुमार सिंह और रनियां थाना पुलिस की टीम ने बुधवार की रात रनियां के राजेंद्रा चौराहे स्थित एक बंद पड़ी फैक्टरी से दो लोगों को गिरफ्तार किया। रनियां थाना प्रभारी कपिल दुबे ने बताया कि संयुक्त टीम ने रनियां के फतेहपुर रोशनाई निवासी अनिल सिंह व राजेश सिंह उर्फ चीता को गिरफ्तार किया गया है। इनका साथी मोनू सिंह फरार हो गया। आरोपी लोगों को फोन कर विभिन्न योजनाओं का लाभार्थी होने का लालच देकर उनके बैंक खाते से रुपये पार कर रहे थे। आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में डेबिट कार्ड, सिम, आधार, पैन व वोटर कार्ड, पासबुक, छह मोबाइल बरामद हुए हैं। आरोपियों पर धोखाधड़ी, कूचरचित दस्तावेज तैयार करने समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। गुरुवार दोपहर बाद आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।पुलिस मामले की जांच कर रही हे