कन्नौज समाचार उत्तर प्रदेश के कन्नौज मे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, यूपी कौशल विकास मिशन, व सेवायोजन विभाग ने दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना के तहत ब्लाक स्तरीय मेले का आयोजन किया। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पुष्पेंद्र शाक्य तथा जिला पंचायत सदस्य अजय कुमार सिंह ने मेले का आयोजन किया। मेले में विभिन्न संस्थाओं से 306 युवाओं ने प्रतिभाग किया, जिनमें प्रतिभाग करने वाली पांच कंपनियों ने 153 युवाओं को चयनित किया।
रोजगार मेले में आईटीआई छिबरामऊ के प्रधानाचार्य संजीव कुमार पाल, प्रबंधक वरुण प्रताप सिंह सेंगर समेत राजकीय आईटीआई कन्नौज व कौशल विकास मिशन कार्यालय के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। खड़िनी मार्ग स्थित पार्थ सारथी आईआईटी स्कूल में रोजगार मेले का आयोजन हुआ। 306 आवेदकों ने रोजगार के लिए आवेदन किया था। इस दौरान पांच कंपनियों ने 153 युवाओं का चयन कर नियुक्ति पत्र सौंपे।


































