एटा समाचार उत्तर प्रदेश के एटा मे किसानों काे उनकी फसल का वाजिब मूल्य मिल सके। इसके लिए 15 मार्च से सरकार द्वारा गेहूं की खरीद की जाएगी। गेहूं की खरीद के लिए जिले में 60 क्रय केंद्र बना दिए गए हैं। विभाग द्वारा इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी नंदकिशोर ने बताया गेहूं की सरकारी खरीद 15 मार्च से केंद्रों पर शुरू हो जाएगा। इसके लिए खाद्य विभाग, भारतीय खाद्य निगम, पीसीएफ उत्तर प्रदेश प्रादेशिक कोआपरेटिव फेडरेशन के 60 क्रय केंद्र बनाए गए हैं।
उन्होंने बताया किसानों से इस वर्ष 2275 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से गेहूं की खरीद की जाएगी। केंद्र पर गेहूं बेचने के लिए किसान को पहले पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जिस किसान का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। उसी किसान का गेहूं क्रय केंद्र पर खरीदा जाएगा। उन्होंने बताया शासन से 72 घंटे में किसान के गेहूं का भुगतान कर दिया जाएगा। यह धनराशि किसान के बैंक अकाउंट में पहुंचेगी। मालूम हो कि बीते वर्ष शासन द्वारा गेहूं 2125 रुपये प्रति क्विंटल खरीदा गया था। इस बार 150 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी खरीद में की गई है।