उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के तिर्वा में जमीनी विवाद के चलते आपस में लड़ रहे दो भाइयों को समझाने गए बाबा को धक्का लग गया। जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आ गई। आनन-फानन परिजनों ने उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई सेमपुर गांव निवासी वीरेंद्र व जितेंद्र रविवार देर रात को आपस मे जमीनी बंटवारे में भेदभाव का आरोप लागते हुए मारपीट करने लगे। मारपीट देख युवकों के बाबा बच्चन लाल (95) बीच-बचाव करने लगे। बीच-बचाव करते हुए बच्चन लाल गिर गए। जिससे उनके सिर में गंभीर चोट लग गई।आनन-फानन में परिजन बुजुर्ग को राजकीय मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने उपचार के दौरान उनको मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र पाल सिंह ने बताया कि युवकों के पिता दिल्ली में नौकरी करते हैं पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है।पुलिस मामले की जांच मे जुटी हे


































