उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद पहली बार भाजपा का कोई बड़ा नेता जनसभा करने के लिए झांसी आ रहा है। केशव की जनसभा खातीबाबा के गौड़ बाबा मंदिर मैदान में रखी गई है। डिप्टी सीएम का हेलीकॉप्टर सुबह 10:15 बजे प्रयागराज से झांसी के लिए उड़ान भरेगा। सुबह 11 बजे वह झांसी पहुंचेंगे। 11:10 बजे जनसभा स्थल पहुंचेंगे। यहां दोपहर 12:30 बजे तक रहेंगे। फिर 12:40 बजे पुलिस लाइन पहुंचेंगे। यहां से उनका हेलीकॉप्टर लखनऊ के लिए उड़ान भरेगा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को झांसी आएंगे। वह खातीबाबा में जनसभा को संबोधित करेंगे और भाजपा के प्रत्याशियों के लिए जनता से वोट मांगेंगे। भाजपा नेता दिनभर जनसभा की तैयारी में जुटे रहे।